UPSC NDA and Naval Academy NDA II Examination 2025 Apply Online Form UPSC NDA - Jobs Now

मंगलवार, 27 मई 2025

UPSC NDA and Naval Academy NDA II Examination 2025 Apply Online Form UPSC NDA

UPSC NDA II Exam 2025 Apply Online, Notification, Eligibility, Syllabus, Salary & Pattern

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC NDA and Naval Academy NDA II के लिए सुचना जारी कर दी है। इसके लिए योग्य उमीदवार 28 मई  से 17 जून 2025 तक आवेदन लिए जायेंगे UPSC NDA II Exam 14 सितम्बर, 2025 को आयोजित किया जायेगा। इसमें 12th पास बिद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. पात्रता, पाठ्यक्रम, वेतन और पैटर्न जानने के लिए निचे पढ़े। 


आवेदन तिथियों से जुडी जानकारी - Application Dates 



घटनाक्रम

तिथि

एनडीए (II) 2025 अधिसूचना

28/05/2025

एनडीए (II) 2025 आवेदन

28/05/2025 से 17/06/2025

एनडीए (II) 2025 परीक्षा तिथि       

14/09/2025

प्रवेश पत्र - Admit Card

जल्द सूचित किया जायेगा   

परिणाम - Result

जल्द सूचित किया जायेगा




UPSC NDA II Exam Eligibility - योग्यता 


आर्मी विंग (For Army Wing ) के लिए भारत के  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण या उत्तीर्ण होने वाला हो। 
एयरफोर्स और नेवल विंग (For Airforce and Naval  Wing ) के लिए भौतिकी और गणित विषयों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण या उत्तीर्ण होने वाला हो। 


UPSC NDA and Naval Academy Application Fee - आवेदन शुल्क 

सामान्य / ओबीसी   --     100/- रुपए    

एससी / एसटी        --       0/- रुपए    


Age Limit - आयु सीमा


अभ्यर्थी का जन्म 02/01/2007 से पहले नहीं होना चाहिए
अभ्यर्थी का जन्म 01/01/2010 के बाद नहीं होना चाहिए
NDA II Exam अधिसूचना 2025 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट। 




UPSC NDA II Exam 2025 : Vacancy Details

UPSC NDA II के लिए कुल 404 पद के लिए आवेदन मांगे गये है।  जिसकी विस्तृत जानकारी निचे कॉलम में दी गयी है। 


अकादमी

विंग 

रिक्तियों की संख्या

एनडीए (NDA)

एनडीए आर्मी रिक्तियां 2025

208 (महिला अभ्यर्थियों के लिए 10 सहित)

एनडीए नौसेना रिक्तियां 2025

42 (महिला अभ्यर्थियों के लिए 06 सहित)

एनडीए वायु सेना रिक्तियां 2025

(i) फ्लाइंग -92 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित)
(ii) ग्राउंड ड्यूटी (टेक) -18 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित)
(iii) ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी) -10 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित)

नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट प्रवेश योजना)

-

36 (महिला अभ्यर्थियों के लिए 05 सहित) 

कुल

 

404























UPSC NDA/NA II Exam 2025 Online Apply-  कैसे करे आवेदन



आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

1. यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

2. यूपीएससी एनडीए/एनए और सीडीएस II परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

4. पंजीकरण हो जाने के बाद, खाते में लॉगिन करें।

5. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

6. सबमिट पर क्लिक करें और pdf डाउनलोड कर लें 



अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About Jobs Now

Jobsnow.in is your trusted source for the latest updates on government jobs, Sarkari Naukri, education news, exam alerts, results, and various public and private sector vacancies. We aim to keep job seekers and students informed with accurate, timely, and easy-to-understand information. Whether you're preparing for competitive exams or looking for career opportunities, our platform is here to guide you every step of the way.